Krishna thoughts in hindi – नमस्ते दोस्तो, अगर आप श्री कृष्ण जी के भक्त हैं तो हम आपके लिए Krishna quotes, Krishna Thoughts, Krishna shayari लेकर आये है और मुझे उम्मीद है कि आपको पसंद आएगा और आप अपने Friends, Family, Social media पर share कर सकते हैं और Instagram, Facebook, WhatsApp Status भी लगा सकते है I
जय श्री कृष्ण 🙏

उस इंसान से झूठ कभी मत बोलो, जो आपके झूठ पर भी विश्वास कर ले I

परिवार का एक भी सदस्य ईश्वर की भक्ति से जुड़ जाए तो इसका सकारात्मक प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ता है।

इस संसार में कोई भी हमारा मित्र या शत्रु बनकर नहीं आता, यह हमारा व्यवहार और शब्द हैं जो लोगों को हमारा मित्र या शत्रु बनाते हैं।

श्री कृष्ण कहते हैं
अच्छे समय से ज़्यादा, अच्छे इंसान से रिश्ता रखो, एक अच्छा इंसान अच्छा समय ला सकता हैं, लेकिन अच्छा समय अच्छा इंसान नहीं ला सकता।

इतिहास कहता है कि कल सुख था और विज्ञान कहता है कि कल भी सुख होगा, लेकिन धर्म कहता है कि यदि मन शुद्ध और हृदय अच्छा है, तो हर दिन सुख होगा ।

श्री कृष्ण कहते हैं
आपका धर्म चाहे जो भी हो, आप एक अच्छे इंसान बनो क्योंकि हिसाब आपके कर्म का होगा धर्म का नहीं I
👉 Mahadev quotes in hindi|Shiv quotes|bholenath quotes|shayari

कृष्ण अच्छे लोगों की बहुत परीक्षा लेता हैं, लेकिन अच्छे लोगो का साथ नहीं छोड़ता और बुरे लोगों को बहुत कुछ देता हैं, लेकिन उनका साथ नहीं देता I

शरीर में सुंदरता नहीं होती, सुंदर तो व्यक्ति के कर्म, उसके विचार, उसकी वाणी, उसका व्यवहार, उसके संस्कार और उसका चरित्र होता है, जिस व्यक्ति के जीवन में ये सब हैं वही दुनिया का सबसे सुंदर व्यक्ति है।

मेरे कान्हा हर धड़कन में धड़कते हो तुम, मेरे दिल में बसते हो तुम।

यदि बुरे लोग केवल समझाने से ही समझ जाते तो बांसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता।

मनुष्य अपने विश्वासों से निर्मित होता है, मनुष्य जैसा विश्वास करता है वैसा ही बन जाता है।
👉[15+] Karma Thoughts in Hindi | Karma Quotes in Hindi

ईमानदारी और बुद्धिमानी के साथ किया गया कार्य कभी भी व्यर्थ नहीं जाता।